गीत, कथा, कहानी, लेख आमंत्रित हैं।


गिरिपार के हाटी समुदाय के लोग तथा जौनसार बावर के लोग अपने अपने क्षेत्र से संबन्धित संस्कृति, पकवान, पहरावा, बोली, भाषा, गीत, कथा, कहानी, लेख, घरेलू उपचार, तथा अन्य विविध विषयों पर अपने लेख (हिन्दी अथवा अपनी मूल भाषा में) टाइप कराकर ब्लॉग मे प्रकाशित करने के लिए ईमेल द्वारा भेज सकते हैं। अच्छे लेखों को समय समय पर प्रुस्कृत भी किया जाएगा।

आप अपनी रचनाएँ ईमेल द्वारा अथवा इस पते पर डाक द्वारा भेज सकते हैं।

डॉo केo तोमर (लेक्चरर) गोरमेंट कॉलेज, शिलाई, जिला सिरमौर हिo प्रo

इस संबंध मे अधिक जानकारी के लिए डॉo केo तोमर (लेक्चरर) मोo o 91+ 9805189545 से सम्पर्क करें।



Sunday, January 22, 2012

प्रधान मंत्री को पवन बख्शी द्वारा हाटी समुदाय पर लिखी गई पुस्तक भेंट की गई.


हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिपार छेत्र को अनुसूचित जनजाती छेत्र और हाटी जनजाति को अनुसूचित जनजाति घोषित करने के लिए हाटी समुदाय का एक प्रतिनिधि मंडल संसद सदस्य श्री वीरेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में भारत के प्रधान मंत्री सरदार मनमोहन सिंह जी को मिला उन्हें सिरमौर की पहचान लोइया पहनाया. हिमाचल के वरिष्ट भाजपा नेता हाटी ठाकुर चन्द्र मोहन और जिला सिरमौर भाजपा अध्यछ हाटी बलदेव तोमर के साथ हाटी समुदाय के हाटी कुंदन सिंह, हाटी अत्तर सिंह, हाटी सुरेन्द्र सिंह वो अन्य हाटी समुदाय के लोग जनजाति वेशभूषा में प्रधान मंत्री को मिले. हाटी समुदाय के बारे में विस्तार से चर्चा हुई और पवन बख्शी द्वारा हाटी समुदाय पर लिखी गई पुस्तक प्रधान मंत्री को भेंट की गई. प्रधान मंत्री ने हाटी समुदाय की समस्यों के बारे में बहुत गंभीरता से सुना और विश्वास दिलाया की सकारात्मक विचार किया जायेगा. प्रधान मंत्री से मिलने के बाद हाटी प्रतिनिधि मंडल जनजाति मंत्री श्री दवे से भी मिला. इस भेंट के बाद हाटी समुदाय में एक नई चेतना आ गई है, प्रधानमंत्री की मिलने की गर्मजोशी और सरलता के कायल हाटी गदगद हो गए हैं. हाटी इस प्रयास के लिए वीरेन्द्र कश्यप के भी बहुत आभारी हैं .

No comments:

Post a Comment